Posts

Showing posts from November, 2017

आज भी मौजूद है भगवान गणेश का कटा हुआ सर

Image
www.aajtak2.bolgspot.com आज भी मौजूद है भगवान गणेश का कटा हुआ सर भगवान श्री गणेश जिनके बारे में कहा जाता है कि ये प्रथम पूज्य हैं और शिव के गणों के अधिपति हैं। इनकी कृपा से भगवान शिव भी आपका कार्य सिद्ध कर देते हैं। किसी भी शुभ कार्य को प्रारम्भ करने के पूर्व श्री गणेश का पूजन किया जाता है। शास्त्रों में कहा गया है की शुभ कार्य को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम श्री गणेश की आराधना करना चाहिए। ताकि वह कार्य के बीच आने वाले सभी विघ्न हर ले। तभी तो श्री गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। कई बार श्री गणेश को देखने पर उनके असली सिर के बारे में चिंतन होता है। आज हम आपको हजारो वर्ष पुराना राज बताने जा रहे जिसमे ज्ञात होगा की आखिर कहाँ है श्री गणेश का सर? पुराणो के अनुसार यह सत्य काफी आश्चर्य चकित करने वाला है। पुराणो के अनुसार भगवन गणेश का सिर आज भी एक गुफा में रखा है, जो पाताल भुवनेश्वर में स्थित है। आज भी उस स्थान पर भगवन गणेश का मस्तक रखा हुआ है। भगवान के सिर की जानकारी पुराणो में की गई है। पाताल भुवनेश्वर नामक गुफा में भगवान गणेश का मस्तक रखा है साथ ही उस स्थान पर केदारनाथ, बद्रीना...

WhatsApp में आ गया सेंड मैसेज डिलीट करने का फीचर, ऐसे करेगा काम

Image
  Sign in Home Bollywood Entertainment Fashion Featured Humour News WhatsApp में आ गया सेंड मैसेज डिलीट करने का फीचर, ऐसे करेगा काम 0 499         WhatsApp ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सेंड मैसेज को डिलीट करने का फीचर लॉन्च कर दिया है। यानी अब यूजर गलती से कोई मैसेज को सेंड कर देता है तब वो उसे डिलीट कर सकता है। मैसेज जिस यूजर को सेंड किया गया है उसके फोन से भी डिलीट हो जाएगा। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर कोई मैसेज गलती से किसी दूसरे ग्रुप में चला गया है तब आप उसे ग्रुप में जुड़े सभी मेंबर्स के वॉट्सऐप से भी डिलीट कर सकते हैं। हालांकि, इसकी एक छोटी से कंडीशन ये है कि मैसेज सिर्फ उन यूजर के वॉट्सऐप से डिलीट होगा जो लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहे हैं। आगे जानिए ये कैसे करेगा काम?… Step-2 Step-3 SOURCE Dainik Bhaskar NO COMMENTS LEAVE A REPLY ABOUT US FOLLOW US ©