इस किले के नीचे दबा है खजाना! पंडित ओम तिवारी। Follow us on:- www.aajtak2.blogspot.com KATNI, MADHYA PRADESH, INDIA खजाने के लालच में खोद डाली धरोहर, राजा प्रयागदास द्वारा बनवाए गए विजयराघवगढ़ किले के रंगमहल के नीचे खजाना दबा है। इसके अलावा किले में निर्मित सात दरवाजों वाली बावड़ी में सोना रखा हुआ है। राजायागदास द्वारा बनवाए गए विजयराघवगढ़ किले के रंगमहल के नीचे खजाना दबा है। इसके अलावा किले में निर्मित सात दरवाजों वाली बावड़ी में सोना रखा हुआ है। बुजुर्गों की मानें तो सभागार मुडिय़ा महल के सामने जो कुंड बना है उसमें सोने चांदी की मुद्रा व स्वर्ण रजत आभूषणों का भंडार है। बताया जाता है कि खजाने तक पहुंचने के गुप्त रास्तों के बारे में राजाओं व उनके अति विश्वस्त परिजनों को ही जानकारी होती थी। यहां हमेशा कड़ी सुरक्षा रखी जाती थी। बहरहाल किले के खजाने को लेकर यहां कई तरह की चर्चाएं हैं। दफीना खोदने वाले लोगों ने कई बार यहां खजाना खोजने का प्रयास किया है। यहां के ऐतिहासिक किला व अन्य पुरातत्व महत्व के प्राचीन स्थलों पर कई बार धन के लालच में खुदाई कर उन्हें...